Indore News: इलेक्ट्रॉनिक लोडिंग में 2 साल तक मिलेगा फ्री चार्ज

Akanksha
Published on:

इंदौर, दिनांक 30 नवंबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के लिए नगर निगम इंदौर द्वारा परिवहन विभाग, यातायात विभाग के साथ मिलकर शहर में चल रहे डीजल लोडिंग वाहनों के स्थान पर नवीन चार्जिंग लोडिंग ई-रिक्शा चलाने के संबंध में आज सियागंज लोडिंग रिक्शा चालको की बैठक सिटी बस आफिस में ली गई। बैठक में स्मार्टसिटी सी.ई.ओ. श्री ऋषभा गुप्ता, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी तथा रिक्शा चालक उपस्थित थें।

ALSO READ: शादी के बंधन में बंधी SDM प्रिया, BJP नेता को मारा था थप्पड़

आयुक्त द्वारा रिक्शा चालकों से पुछा गया कि, आप लोग रिक्शा स्वयं का चलाते है या किराये का चलाते है, किराया कितना लगता है, लोडिंग रिक्शा में कितना डिजल लगता है, आदि जानकारी ली गई तथा आयुक्त सुश्री पाल द्वारा ई रिक्शा के संबंध में बताया गया कि, नए ई रिक्शा की किमत लगभग 3 लाख 70 हजार है जिसमें से 70 हजार के आसपास सब्सिडी दी जावेगी। इसके अतिरिक्त रिक्शा उत्पादक कम्पनी द्वारा भी अतिरिक्त डिस्काउण्ड दिया जावेगा तथा लोडिंग रिक्शा चलाने पर रिक्शा चालक को डिजल का लगभग प्रतिदिन 400 से 500 रुपये का व्यय होता है उसके स्थान पर निगम द्वारा फ्री चार्जिंग करने की सुविधा आगामी 02 वर्षाे तक दी जावेगी। साथ ही रिक्शा चालक एक दिन में कितनी भी बार रिक्शा चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ ही सामान्य रुप से रिक्शा क्रय करने पर जो डाक्यूमेन्ट लगते है वह इसमें भी लगेंगे।

बैठक में रिक्शा चालको द्वारा फायनेन्स आदि के संबंध में जानकारी चाही जाने पर विस्तृत से जानकारी दी गई। जिस पर रिक्शा चालकों द्वारा नए ई-रिक्शा पर अपनी सहमति व्यक्त की गई। विदित हो कि, निगम द्वारा शहर में वायु सुधार एवं प्रदुषण मुक्त करने हेतु डीजल रिक्शा के स्थान पर ई-रिक्शा चलाने के लिए रिक्शा चालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।