Indore News: गारमेंट शॉप में लगी आग, दमकलों को आई दिक्कत

Akanksha
Published on:

Indore। टॉवर चौराहे पर बीती रात यानी रविवार की रात को तीन मंजिला ईमारत में आग लग गई। बता दें कि, आग लगने से एक कपड़े की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। साथ ही आग की वजह से आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। यह आग भुझाने में करीब चार घंटे की मशक्कत हुई जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया गया।

वहीं फायर बिग्रेड अधिकारियों की माने तो यह आग गैलेक्सी होटल वाली बिल्डिंग में लगी थी। जहां पदम पुत्र प्रहलाद की होजयरी और रेडिमेड की दुकान है। बता दें कि, तल मंजिल से लेकर ऊपर तक अलग अलग काम किया जाता है। वहीं बीती रात लगी यहां आग की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थीं। रात में करीब 20 हजार लीटर से अधिक पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। यहां आग के कारण पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।

ALSO READ: Chhath Puja 2021 : छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना होगा बड़ा नुकसान

दमकल कर्मचारियों ने बताया कि, पदम का काम ऊपरी मंजिल पर था आग बिल्डिंग के पिछले हिस्से में लगी थी। यहां दूसरी बिल्डिंग होने के चलते आग को बुझाने में काफी दिक्कते आईं। दमकलकर्मी सीढ़ियों के रास्ते ही अंदर घुसे जिसकी वजह से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया।