Indore News: अस्पताल में मरीज को बेड न मिलने से भड़के परिजन, की तोड़फोड़

Share on:

इंदौर: मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में इंदौर सबसे ज्यादा इसका संक्रमित केंद्र बना हुआ है वहीं भोपाल में भी संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में हाल ही में इंदौर से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि मरीज को बिस्तर नहीं मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने सोमवार देर रात एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा करने के साथ तोड़-फोड़ की गई।

सूत्रों ने बताया है कि यह घटना पलासिया क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल में सामने आई है। वहीं अस्पताल के संचालक अनिल बंडी ने बताया कि हमारे स्टाफ ने मरीज के परिजनों से कहा कि बिस्तर खाली नहीं होने के चलते हम फिलहाल उसे भर्ती नहीं कर सकते। इस बात पर मरीज के परिजनों ने हमारे स्टाफ से विवाद करते हुए मेज की वे पारदर्शी शीट तोड़ दीं जो कोविड-19 से बचाव के लिए लगाई गई थीं।

जानकारी के अनुसार, अस्पताल के संचालक अनिल बंडी का कहना है कि ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों के लिए कुल 90 बिस्तर हैं जो पहले ही भर चुके हैं। बिस्तर नहीं मिलने पर मरीज के परिजनों ने जिस ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल में तोड़-फोड़ की। बता दे, ये हॉस्पिटल पलासिया पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर है। ऐसे में थाने के प्रभारी संजय बैस ने बताया कि तोड़-फोड़ की घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि उस मरीज की पहचान नहीं हो सकी है जिसके परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है।