Indore News: बिजली कंपनी ने कर्मचारियों से की कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील

Rishabh
Published on:

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों से अपने अपने कार्यालयों, कार्य क्षेत्रों में कोविड बचाओ नियम (प्रोटोकाल) पालन की अपील की है। इस अनुशासन से बीमारी से काफी हद तक बचाव हो सकेगा। कार्यालयों का कामकाज प्रभावित नहीं होगा।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी मास्क ठीक प्रकार से लगाकर ही कार्यालय स्थल पर आए। दो कर्मचारी, अधिकारी पर्याप्त दूरी बनाकर कार्य करे, सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे। कार्यालयों को भी समय समय पर सेनेटाइज कराया जाएगा।

टैगोर ने बताया कि सभी विभाग व कार्यालय प्रमुख, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री अपने अपने क्षेत्रों के 525कार्यालयों में उक्त नियम पालन सुनिश्चित कराएं, ताकि कर्मचारी अधिकारी एवं उपभोक्ताओं की हिफाजत हो सके। कार्यालयों के बाहर मास्क लगा होने पर ही प्रवेश की सूचना लगाई जाए, ताकि उपभोक्ता भी इस नियम का शत प्रतिशत पालन करे।

उन्होंने कर्मचारियों, अधिकारियों से अपील की हैं कि परिवारजन जो भी 45 वर्ष के उपर की आयु के होकर कोविड बचाव टीकाकरण के पात्र है, उन्हें टीका लगवाया जाए। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास समेत सभी 15 जिलों के लगभग तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों, अधिकारियों ने भी अभी तक कोरोना से बचाव की टीका लगवा लिया है।