Indore News : पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार सहित जिला बदर बदमाश

Share on:

Indore News : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना एरोड्रम को दिनांक 4.1.2022 को ईलाका भम्रण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक जिलाबदर बदमाश थाना क्षेत्र की कासम बाउडी के पास छुरा लिये किसी घटना को अंजाम देने की नियत से आया हुआ है। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा ।

आरोपी का नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम राहुल उर्फ कान्हा पिता इंदर सिंह तंवर उम्र 24 वर्ष निवासी नेशनल पब्लिक स्कूल के पास छोटा बागडदा इंदौर का होना बताया । बदमाश की तलाशी में कमर से एक लोहे का तेजधारदार छुरा मिला जिसे धारा 25आर्म्स एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर घूम रहा था, इस पर उसके विरुद्ध धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का प्रकरण दर्ज किया गया।

Also Read – Indore News : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ी डकैती की योजना बनाती हुई गैंग

आरेपी थाना एरोड्रम का सूचीबद्ध बदमाश हैं, जिसके विरुध्द नकबजनी, अवैध बसूली, तोड़फोड, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना व अवैध हथियार रखने, अवैध शराब के लगभग एक दर्जन प्रकरण पंजीबध्द होकर माननीय न्यायलय में विचाराधीन है ।

बदमाश पर कुल एक दर्जन अपराध दर्ज है । जिसे जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा 6 माह की अवधि के लिये इन्दौर ,उज्जैन,देवास ,धार , खरगोन एवं खण्डवा जिलो की सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था, किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अव्हेलना कर छुरा लेकर थाना क्षेत्र में मिलने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया ।
बदमाश राहुल के विरूद्घ थाना एरोड्रम पर 25 आर्म्स एक्ट एवं म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी एरोड्रम निरी. संजय शुक्ल के मार्गदर्शन में सउनि रणवीर सिंह राठौर, प्रआर दीनदयाल शर्मा,पवन पांडेय,जितन्द्र सांखला,आर.कृष्णा पटेल की सराहनीय भूमिका रही।