इंदौर: शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने परदेशी पूरा में मास्क नही पहनने पर एक व्यक्ति को सड़क पर घसीट घसीट कर मारना अमानवीय है।बाकलीवाल ने कहा कि कोविड की आड़ में पुलिस मनमानी पर उतर आई हैं क्या पुलिस अब इतनी बेरहम हो गई है,की एक पिता को उसके मासूम बच्चे के सामने बेरहमी से घसीट घसीट कर मारना कहा तक जायज है। इसकी जितनी घोर निंदा की जाए उतनी कम है। बाकलीवाल ने कहा कि इंदौर शहर में आये दिन कभी निगमकर्मियों द्वारा तोह कभी पुलिस द्वारा कोविड नियमो के पालन करवाने में हिटलर शाही हो रही है,जो एक बेहद निंदनीय है।
कानून का पालन करवाना कोई गलत नही है,लेकिन कानून के पालन के नाम से तानाशाही करना बिल्कुल गलत है।अगर कोई कानून का पालन नही कर रहा है,तोह भारत के संविधान में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है,लेकिन गुंडागर्दी करने का कतई प्रावधान नही है। मेरी प्रशानिक अधिकारियों से आग्रह है,की यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कानून का पालन करवाना कानूनी तरीके से होना चाहिए,अगर मारपीट करने वाले पुलिस पर कार्यवाही नही की गई तोह काँग्रेस पार्टी आंदोलन करेंगी।