Indore News : नौकरियों की मांग 9 फीसदी बढ़ी

Suruchi
Updated on:
AAI Recruitment 2021

सुनील राज

Indore News : इस साल अक्टूबर महीने के लिए नौकरियों की मांग में सितंबर 2021 के मुकाबले 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इम्पलॉयमेंट इंडेक्स के अनुसार हालांकि रोजगार मांग पिछले 6 महीनों में तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत घटी जिससे सुधार के लिहाज से आशाजनक परिदृश्य का पता चलता है। साथ ही अक्टूबर 2021 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की मजबूत वृद्घि (अक्टूबर 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2021 में) दर्ज की गई। अक्टूबर 2021 में ऑफिस इक्विपमेंट व ऑटोमेशन (30 प्रतिशत) जैसे उद्योगों ने बैक टु ऑफिस ट्रेंड्स की वजह से शानदार सुधार दर्ज किया।

ये भी पढ़ें – Indore News : खाद्य तेलों में फिसलन, इस प्रकार रहे मंडी में भाव

यात्रा एवं पर्यटन (7 प्रतिशत) ने भी बड़े शहरों में तेजी के साथ मजबूत मासिक वृद्घि दर्ज की। हॉस्पिटैलिटी ऐंड ट्रेवल सेगमेंट में पेशेवरों के लिए नियुक्तियों में मासिक आधार पर अच्छी वृद्घि दर्ज की गई जिससे आगामी महीनों में ट्रेवल सेक्टर के लिए मजबूत सुधार का संकेत मिलता है। वहीं शिक्षा एवं रिटेल जैसे उद्योगों में भी पूर्ववर्ती महीनों के मुकाबले सुधार आया है। अक्टूबर 2020 के मुकाबले बैंकिंग वित्तीय सेवाएं बीमा (46 प्रतिशत) और आईटी हार्डवेयर सॉफ्टवेयर (37 प्रतिशत) उद्योगों ने ई रिक्रूटमेंट गतिविधि को बढ़ावा दिया जिससे मेट्रो शहरों में सर्वाधिक वृद्घि में मदद मिली।