Indore News: इंदौर में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में मिले 600 पार संक्रमित

Share on:

इंदौर में बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमितों का सिलसिला लगातार जारी है। एक दिन में जहां 4653 सैंपलों की जांच की गई। वहीं 638 नए संक्रमित सामने आए। वहीं एक दिन में दो लोगों की मौत भी हुई। अब तक कुल मरने वालों की संख्या 962 हो गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार 309 हो चुका है।

बता दे, इंदौर सहित म.प्र.में अभी नही लगेगा शाम 6 बजे से रात्रि कर्फ्यू। हालांकि इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित म.प्र.मे कोरोना के संक्रमित का बढ़ना जारी है। इंदौर में 31 मार्च को दूसरा सर्वाधिक संक्रमित 638 नए पॉजिटिव मिले है। वहीं 401 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

फिर भी सबसे अधिक 4,208 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है। मार्च के 31 दिनों में 10,549 पॉजिटिव निकले जिसमें 8 दिनों में ही 4,936 पॉजिटिव पाए गए। एक दिन 1 और मौत के बाद इंदौर में फिर 2 और मौत वहीं अब तक 962 की मृत्यु हो चुकी है।

31 मार्च को 16,144 का टीकाकरण हुआ जिसमें +60 के 8,053 प्रथम डोज और 306 दूसरा डोज लगवाया। भोपाल की बात करें तो भोपाल में 498 नए पॉजिटिव पाए गए है वहीं 4,327 मौजूदा पॉजिटिव रहे है। जबलपुर में 161 नये और 1,234 मौजूदा पॉजिटिव रहे है।