Indore News : सुरक्षा में चूक होने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : स्वच्छता का परचम लहराने के बाद इंदौर ने एक और नया कीर्तिमान रचा है। जी हां, आपको बता दे कि इंदौर ने कल यानी रविवार को 11 लाख पेड़ लगाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई, जिसमें अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली।

दरअसल, पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम मोहन यादव कुछ देर के लिए अचानक गायब हो गए, उस दौरान अधिकारीयों में हड़कंप मच गया। अधिकारीयों ने चारो ओर देखा वे कहीं भी नजर नहीं आये, तो आयोजन स्थल से जानकारी ली गई। तब पता चला कि मोहन यादव सुरक्षित आयोजन स्थल पर पहुंच चुके है। इसके बाद अधिकारीयों ने राहत की सांस ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

बताया जा रहा है कि सुरक्षा में चूक होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव अधिकारीयों पर भड़क उठे और एयरपोर्ट पहुंचकर सभी अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई और सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी से कहा कि इतने बड़े आयोजन के लिए कैसी प्रोटोकॉल व्यवस्था की गई कि काफिले का प्रभार संभाल रहे एसीपी पूनमचंद यादव ही डायवर्सन नहीं समझ पाए और काफिला गलत रास्ते पर ले गए जहां आगे जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं था।

इंदौर ने फिर बनाया विश्व कीर्तिमान

गौरतलब है कि इंदौर ने 11 लाख पौधे लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसको लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- मेरे परिवार जनों ने आज सीमित समय में ऐतिहासिक 12 लाख पौधे रोपकर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस उपलब्धि के लिए इंदौरवासियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।