Indore News : डकैती की योजना बनाते 05 हथियारबंद बदमाश पकड़ाएं

Shivani Rathore
Updated on:

इन्दौर (Indore News) : इन्दौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर(शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।

थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जाकर कई अपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया है । इस क्रम में थाना बाणगंगा पुलिस को दिनांक 03.01.2022 की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि एश्वर्य एलॉय फैक्ट्री में पांच हथियारबंद बदमाश भागीरथपुरा की रफैली कालोनी के किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे है । थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र सोनी के द्वारा उप निरी. जगदीश मालवीय एवं सउनि महेश चौहान व थाने के फोर्स के साथ दबिश देकर एमआर 4 रोड, एश्वर्य एलॉय फैक्ट्री में भोलेनाथ मंदिर के पास बैठकर डकैती डालने की योजना बनाते 05 हथियार बंद बदमाशों को पकडा।

उक्त आरोपीगणों के नामः-
01.. सोनू उर्फ सोनिया पिता कैलाश मालवीय उम्र 28 साल निवासी गली नंबर 01, गंगानगर, थाना बाणगंगा इन्दौर

02.. विनय माठोलिया पिता कमल माठोलिया उम्र 28 साल निवासी 58/2 शिवनगर थाना बाणगंगा इन्दौर

03.. विकास कुशवाह पिता ओमप्रकाश कुशवाह उम्र 30 साल निवासी 1017, नई बस्ती, सतनामी मंदिर के पीछे, भागीरथपुरा, थाना बाणगंगा इन्दौर

04.. राजेश सोनवानी पिता श्रीराम सोनवानी उम्र 30 साल निवासी 2716, नई बस्ती, सतनामी मंदिर के पीछे, भागीरथपुरा, थाना बाणगंगा इन्दौर

05.. वीरु अहिरवार पिता शिवचरण अहिरवार उम्र 22 साल निवासी गली नंबर 1, मुखर्जीनगर, इन्दौर स्थाई पता ग्राम छापू थाना मुरवास जिला विदिशा

पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय मैग्जिन व कारतूस के, दो छुरे, एक धारदार फालिया, लोहे की रॉड आदि हथियार जप्त किये गये । बदमाशों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25/27 आयुध अधिनियम के अंतर्गत डकैती की योजना बनाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

इस प्रकार बदमाशों के द्वारा अपराधिक घटनाएं की जा सकती थी । बदमाशों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है एवं अन्य अपराधिक घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी की टीम उनि स्वराज डाबी, उनि जगदीश मालवीय, सउनि महेश सिंह चौहान, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी, आर.1199 राजकुमार चौबे, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3091 त्रिलोक मंडवाल का सराहनीय योगदान रहा ।