Indore News : बूथ विस्तारक योजना के तहत 20 से 30 जनवरी तक भाजपा करेंगे बूथ पर कार्य

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News): भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं बूथ विस्तारक योजना नगर प्रभारी अनंत पंवार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष आयोजन के तहत संगठन पर्व 2022 मनाते हुए, प्रत्येक बूथ तक सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता अपने अपने तय बूथों पर पहुंचेंगे और संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे।

आज से प्रारंभ होने वाली इस योजना के तहत प्रदेश के गृहमंत्री, प्रभारी मंत्री सर्व नरोत्तम मिश्रा सांवेर विधानसभा के निपानिया मंडल के वार्ड क्रमांक 76 में बूथ क्रमांक 238 कनाडिया पहुंचेंगे।  भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राऊ विधानसभा के चंद्रगुप्त मौर्य मंडल में वार्ड 75 के बूथ क्रमांक 210 पालदा पर पहुंचेंगे। वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के चंद्रशेखर आजाद मंडल में वार्ड 3 में स्थित बूथ क्रं. 283 नगीन नगर। सांसद शंकर लालवानी विधानसभा 3 के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के वार्ड 59 के बूथ क्रं. 85 फ्रूट मार्केट में।

विधायक रमेश मेंदोला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के संत बालीनाथ मंडल में वार्ड 23 के परदेशीपुरा बूथ पर। विधायक मालिनी गौड़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के शहीद भगतसिंह मंडल में वार्ड 69 के बूथ क्रं. 22 बियावानी में तथा विधायक महेंद्र हार्डिया क्षेत्र क्रमांक 5 के सरदार वल्लभभाई पटेल मंडल में वार्ड 48 के बूथ क्रं. 264 बड़ी ग्वालटोली पर पहुंचकर संगठन से तय कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। इसी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख कार्यकर्ता एवं विस्तारक अपने तय बूथों पर पहुंचकर संगठन के द्वारा तय 22 तरह के कार्यक्रमों को करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।