Indore: पंचायत निर्वाचन 2021 के परिपेक्ष में आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार एवम सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के द्वारा गठित दाल द्वारा आज दिनांक 15/12/2021 को आबकारी स्टाफ इंदौर व महू की टीमों के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। आज महू के ग्राम हरसोला , चोरल ,बाइग्राम, ग्वालूँ व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।
आज की कार्यवाही में कुल 12 छापों में 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत पंजीबध्द किये गये। जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किए गए।
आज की कार्यवाही में 70 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 1100 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 180635/- रुपए है।
आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अवधेश पांडे व कमल सिंह सिकरवार, के नेतृत्व में की गयी| आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक मनीष राठौर , शालिनी सिंह ,नीलेश नेमा, सुनील मालवीय मनोहर खरे व आशीष जैन ने की। एवं आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया ,मुकेश रावत ,किशन रघुवंशी,मोहित रायकवार,रवि बघेल,कमलेश निहारे,रमेश पुरोहित,ज्योति गुर्जर, निशा शेखावत का सराहनीय योग्यदान रहा|