Indore News: वेकफिट की बड़ी घोषणा, जुटाये 200 करोड़ रुपए

Akanksha
Published:
Indore News: वेकफिट की बड़ी घोषणा, जुटाये 200 करोड़ रुपए

इंदौर। भारत की सबसे बड़ी होम और स्लीप सॉल्यूशंस कंपनी वेकफिट डॉट को ने आज अपने 200 करोड़ रुपये (28 मिलियन डॉलर) सीरीज सी राउंड की फंडिंग की घोषणा की है। पेंसिलवेनिया (अमेरिका) मुख्यालय स्थित वैश्विक ट्रेडिंग और निवेश फर्म एसआईजी ने फंडिंग दौर का नेतृत्व किया जबकि सिकोइया कैपिटल इंडिया और वेरलिनवेस्ट ने मौजूदा निवेशकों के रूप में दौर में भाग लिया।

ALSO READ: जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली : मंत्री सिलावट

सीरीज सी राउंड के साथ वेकफिट डॉट को का मूल्यांकन 2800 करोड़ रुपये (लगभग 380 मिलियन डॉलर) से अधिक हो जाएगा। कंपनी के निदेशक और को फाउंडर चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने कहा हमने शोध उत्कृष्टता और ग्राहक केंद्रित नीति की मजबूत नींव पर वेकफिट डॉट को का निर्माण किया है जिसने समान विचारधारा वाले निवेशकों को कंपनी में अपना विश्वास रखने के लिए आकर्षित किया है। हम हमारे विजन में विश्वास करने के लिए एसआईजी के बेहद आभारी हैं।