Indore News : भांग तस्करो के गोदाम पर बड़ी कार्यवाही, 5 को पकड़ा

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : श्रीमान पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार के तहत नार्को हेल्पलाईन” का संचालन किया जाकर नशे की जड़ पर प्रहार करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थ बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगणों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को निर्देशित किया गया था ।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 37 विश्वकर्मा नगर,सुदामा नगर के पास इंदौर में गोदाम से अवैध मादक पदार्थ (भांग) इंदौर सहित आस-पास के जिलो मे तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर कार्यवाही कर 04 आरोपीयों को गोदाम के अन्दर से व 01 ऑटो रिक्शा वाहन से तस्करी के लिये जाने वाला आरोपी सहित 05 आरोपीयों को घेराबंदी कर पकड़ा, पांचो आरोपीयों का नाम पूछते 1.(मेनेजर) अनील साहू पिता कमल साहू निवासी स्किम नं. 78 विजय नगर इंदौर 2.शिव चौहान पिता रतनलाल, निवासी झुग्गी झोपडी, सुदामा नगर इंदौर 03.शिवम अलुने पिता मुकेश ,निवासी कुंदन नगर द्वारकापुरी इंदौर 4.प्रेम पाण्डे पिता बाबुलाल निवासी झुग्गी झोपडी, सुदामा नगर इंदौर 5.ड्रायवर- कमल परमार पिता धन्नालाल निवासी –झुग्गी झोपडी, सुदामा नगर इंदौर बताया व गोदाम की तलासी लेते आरोपी के पास 250 बोरी अवैध सुखी हरि भांग एंव एक ऑटो रिक्शा वाहन मे 20 बोरी बेचने के लिये ले जाते हुये अवैध सुखी भांग मिली, जिसके संबंध में वेध लाइसेंस पूछते नई होना बताया। आरोपीयों से सख्ती से पूछताछ करते बताया की उक्त गोदाम का मालिक गोपाल धनोटिया है जिसकी देख-रेख मे अवैध मादक पदार्थ (भांग) इंदौर सहित आस-पास के जिलो मे तस्करी की जा रही है।

पांचो आरोपियों के कब्जे से कुल 16,200 किलो अवैध मादक पदार्थ (भांग) एवं ऑटो रिक्षा वाहन जप्त (कुल मसरूका कीमत करीब 49 लाख 60 हजार रुपए) कर मालिक गोपाल धनोटिया सहित 06 आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 01/22 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई एवं गिरफ्तारी हेतु फरार गोदाम मालिक गोपाल धनोटिया सहित अन्य तस्करी से जुडे आरोपीयों की तलाश क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही है।