Indore News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों धराई महिला पटवारी

Share on:

Indore News : इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए 4000 की रिश्वत लेते हुए आरोपी पटवारी रेखा मेढा को रलियावन स्कूल के प्रांगण से रंगे हाथों ट्रैप किया गया। दरअसल, इस मामले में आवेदक जाम सिंह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त महोदय को शिकायत दाखिल करवाई थीं।जिसके चलते आज ट्रैप दल का गठन किया गया।

ये भी पढ़े – Indore News : खाद्य तेलों में फिसलन, इस प्रकार रहे मंडी में भाव

बता दें आवेदक के अनुसार उसने ग्राम कदवाली तहसील पेटलावद जिला झाबुआ में ढाई बीघा कृषि भूमि क्रय की है जिसका उसे नामांतरण करवाना था। वहीं नामांतरण करवाने के एवज में पटवारी रेखा मेढा द्वारा 6000 रुपए की रिश्वत मांगी गई। वहीं 4000 की रिश्वत लेते हुए आरोपीया को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया गया है। बता दें 2000 की राशि आरोपिया के द्वारा पहले ही ले ली गई थी। इस मामले पर कार्यवाही अभी जारी है।