Indore News: भू माफिया के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, पिपल्याराव में खाली कराई गई जमीन

Pinal Patidar
Updated:

Indore News : निगम द्वारा एंटी भू माफिया अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आज पिपल्याराव स्थित श्री गुटकेश्वर महादेव मन्दिर की जमीन सर्वे नम्बर 393 रकबा 1.2630 hact की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच दिए गए ,जिस पर हो चुके लगभग 7 निर्माणों को नगर निगम द्वारा जमीन खाली कराई गई है। मंदिर कीजमीन की कुल कीमत 5 करोड़ है।

आयुक्त  प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा एंटी भू माफिया अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आज पिपल्याराव स्थित श्री गुटकेश्वर महादेव मन्दिर की जमीन सर्वे नम्बर 393 रकबा 1.2630 hact की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच दिए गए ,जिस पर हो चुके लगभग 7 निर्माणों को नगर निगम द्वारा जमीन खाली कराई गई है । मंदिर की शासकीय जमीन की कुल कीमत 22 करोड़ है । निर्माणधीन मकान को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस देकर 15 दिवस में जमीन खाली करने ,एवं सम्बन्धित कैलोनीज़र से अपनी राशि वसूल करने अन्यथा की दशा में रजिस्ट्री क्रेता कॉलोनीज़र के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त इस भूमि से लगी हुई जमीन सर्वे नम्बर 395/1 रकबा 1.1870 पर कटी *अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर मिथुन सोलंकी, महेश कुमावत, दिनेश मेहता पर एफआईआर दर्ज कराई गई है!

Indore News: भू माफिया के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, पिपल्याराव में खाली कराई गई जमीन

 

Indore News: भू माफिया के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, पिपल्याराव में खाली कराई गई जमीनसपना बार रिमूवल किया गया

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा एंटी माफिया अभियान के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश के क्रम में आज दो स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी जिसमें मरीमाता चौराहे पर विकास उर्फ कालू पिता गोपाल बरेडिया निवासी 03 दुर्गा कॉलोनी, मरीमाता चौराहा इंदौर द्वारा सपना बार संचालित किया जाता है सपना बार की साइज से 23 बाई 50 लगभग 1150 स्क्वायर फीट होकर जी प्लस वन बना हुआ है! एंटी माफिया अभियान अंतर्गत आज तोड़ने की कार्रवाई की गई है।

झोन 18 अनाज मंडी रोड पर 900 स्क्वायर फिट का अवैध टीन शेड हटाया

निगम आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम रिमूवल टीम द्वारा जोन क्रमांक 18 अनाज मंडी रोड अग्रसेन चौराहे के पास राहुल सोनाने के 30 बाय 30 पर बना 900 स्क्वायर फीट का अवैध टीन शेड को हटाने की कार्रवाई की गई।

Indore News: भू माफिया के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, पिपल्याराव में खाली कराई गई जमीन

 

Indore News: भू माफिया के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, पिपल्याराव में खाली कराई गई जमीन

Indore News: भू माफिया के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, पिपल्याराव में खाली कराई गई जमीनये भी पढ़े: फिर कोरोना के संक्रमण में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 26 हजार नए केस

Indore News: भू माफिया के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, पिपल्याराव में खाली कराई गई जमीन

निर्माणधीन मकान को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस देकर 15 दिवस में जमीन खाली करने ,एवं सम्बन्धित कैलोनीज़र से अपनी राशि वसूल करने अन्यथा की दशा में रजिस्ट्री क्रेता कॉलोनीज़र के खिलाफ FIR भी दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस भूमि से लगी हुई जमीन सर्वे नम्बर 395/1 रकबा 1.1870 पर कटी अवैध कॉलोनी पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews