Indore News : C21 मॉल के अवैध निर्माण पर नगर निगम का एक्शन, जांच के लिए पहुंची टीम

Ayushi
Updated:

इंदौर: आज इंदौर नगर निगम की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। C21 मॉल और मल्हार मेगा मॉल के अवैध निर्माण की जांच करने के लिए टीम पहुंची है। इस दौरान टीम अनुमति से ज्यादा निर्माण की जांच करेगी। बता दे, टीम में दो बीओ और 3 बीआई शामिल। बताया जा रहा है कि दोनों मॉल में अल्टरेशन और रिनोवेशन के नाम पर अवैध निर्माण किया गया है। अभी नगर निगम की टीम द्वारा दोनों मॉल की नपती की जा रही है।

ये भी पढ़ें – शातिर चोरो पर पुलिस का एक्शन, मोटर साईकल की चोरी को देता था अंजाम

Indore News : C21 मॉल के अवैध निर्माण पर नगर निगम का एक्शन, जांच के लिए पहुंची टीमIndore News : C21 मॉल के अवैध निर्माण पर नगर निगम का एक्शन, जांच के लिए पहुंची टीम