Indore News : रिंगरोड पर बना मौत का गड्ढा, स्कूटी से गिरी 2 छात्रा, एक की मौत

Share on:

Indore News : बारिश की वजह से इंदौर की सभी रोड खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क पर उभरे गड्ढे ने शनिवार को एक युवती की जान ले ली। बताया जा रहा है कि शनिवार रात छात्रा सरिता रणदा की गड्ढ़े में गिरने से मौत हो गई। दरअसल, सरिता भाई राहुल और सहेली सुजाता के साथ स्कूटर से आ रही थी। ऐसे में पानी भरा होने से स्कूटर का अगला पहिया गड्ढे में डूब गया और तीनों एक- दूसरे पर गिर गए।

बता दे, हादसे में सुजाता गंभीर घायल हुई है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब इस मामले को लेकर भंवरकुआं थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है। टीआइ संतोष दूधी के अनुसार हादसा रात करीब सवा आठ बजे का है। जानकारी के मुताबिक, पड़ियाल (धार) निवासी 21 वर्षीय सरिता पुत्री गणेश रणदा मुंहबोले भाई राहुल और सहेली सुजाता के साथ खंडवा नाका आ रही थी।

रिंगरोड (विशेष अस्पताल के पास) बारिश में उभरे गड्ढे में स्कूटर उतर गया और सरिता व सुजाता गिर गई।कहा जा रहा है कि सिर में चोट लगने की वजह से सरिता बेहोश हो गई। ऐसे में राहुल उसे निजी अस्पताल लेकर आया लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। टीआइ के अनुसार, सुजाता भी गंभीर घायल है। बताया जा रहा है कि राहुल को भी मामूली चोट आइ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

ये भी पढ़े: Love Horoscope: इस राशि वालों की लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, जानिए कैसा रहेगा वैवाहिक जीवन

15 मिनट तक राहगीरों से मांगी मदद –

राहुल ने बताया कि सरिता गुजराती कालेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और सहेली सुजाता के साथ मूसाखेड़ी (आइडीए मल्टी) में किराए से रहती थी। मैं होलकर साइंस कालेज में पढ़ाई कर रहा हूं और खंडवा नाका रहता हूं। सरिता ने शाम को कहा नल में पानी नहीं आ रहा है। मैं स्कूटर से दोनों को खंडवा नाका स्थित रूम पर लेकर आ रहा था। रिंग रोड पर बारिश के कारण गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं।

मैं काफी बच बच कर स्कूटर चला रहा था लेकिन पानी भरा होने से गड्ढे का अनुमान नहीं लगा पाया और स्कूटर का पूरा पहिया ही उसमें डूब गया। जैसे ही गाड़ी गड्ढे में उतरी मैं एक तरफ गिर गया। सरिता और सुजाता भी पलट गई। सरिता के बेहोश होने पर करीब 15 मिनट मैं लोगों से मदद मांगता रहा। एक राहगीर रुका और उसने रिक्शावाले को रोका। मैं तत्काल उसे भंवरकुआं थाना के समीप अस्पताल लेकर आया लेकिन पांच मिनट बाद ही डाक्टर ने सरिता को मृत बता दिया। सुजाता को उसी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews