इंदौर (Indore News): कोरोना महामारी का प्रकोप इन दिनों इंदौर में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, जिसका असर एयरपोर्ट पर भी देखा जा रहा है। जी हाँ, आपको बता दे कि इंदौर एयरपोर्ट से बुधवार को एयर लाइंस की 7 उड़ाने रद्द की गई। बताया जा रहा है खराब मौसम के कारण फ्लाइट रद्द की गई लेकिन हकीकत यह सामने आ रही है कि यात्रियों की कमी होने के कारण यह फैसला लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रद्द की गई फ्लाइट में 6.20 बजे हैदराबाद जाने वाली, 6.55 बजे लखनऊ, 8.40 बजे जबलपुर और 11.40 बजे जाने वाली बैंगलुरु शामिल है। इसके साथ ही सुबह 8.15 बजे हैदराबाद से आने वाली, 8.35 बजे बैंगलुरु से और 9.50 बजे मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं।
वहीं बताया जा रहा है उड़ानों के रद्द होने की जानकारी पहले नहीं मिलने के कारण सुबह से ही कई यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे। ऐसी स्थिति में एयरपोर्ट स्टाफ ने री-बुकिंग और री-फंड का विकल्प दिया। उसके बावजूद अब यात्री बुकिंग करवाने से बच रहे हैं कि कहीं आखिरी वक्त पर फ्लाइट रद्द न हो जाए।