इंदौर: सांसद शंकर लालवानी ने पेश किया 18 फ्लाईओवर का रोडमैप, 8 नए ब्रिज की रखी मांग

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की ट्रैफिक समस्या सुलझाने के लिए 18 नए फ्लाईओवर का रोडमैप पेश किया। सांसद लालवानी ने मंच से ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से हाथोंहाथ समस्याएं सुलझाने और नए फ्लाईओवर की मांग कर डाली।

सांसद लालवानी ने निम्न मांगें रखी –

– दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को इंदौर से सूरत, बड़ौदा और मुंबई जाने के लिए कनेक्टिविटी दी जाए।

– इंदौर में पश्चिमी इंदौर में रिंग रोड बनाया जाए

– इंदौर में केबल कार शुरू की जाए

– इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जाए

– इंदौर से हरदा पुराने रोड यानी देवगुराड़िया के पास से जाने वाली सड़क को वन टाइम सेटलमेंट के तहत फोरलेन बनाया जाए

इंदौर में बनेंगे 18 नए फ्लाईओवर –

– विज़न डॉक्यूमेंट के अंतर्गत 5 ब्रिज स्वीकृत किए थे जिन्हें आईडीए बनाएगा

– सांसद लालवानी ने इंदौर बायपास पर 5 ब्रिज स्वीकृत करवाए, वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में

– रेलवे एवं पीडब्ल्यूडी से 3 ब्रिज की मांग

शहर में सेतुबंधन योजना के अंतर्गत 5 फ्लाईओवर की मांग :

1. देवास नाका चौराहे पर

2. सत्य साईं चौराहे पर

3. मरीमाता चौराहे पर

4. आईटी पार्क चौराहे पर

5. मूसाखेड़ी चौराहे पर.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद शंकर लालवानी की सभी मांगों को स्वीकृति देते हुए कहा कि लालवानी जी हमेशा इंदौर के लिए कुछ ना कुछ मांगते रहते हैं।