Indore Metro Project Update: 500 करोड़ की लागत से सुपर कॉरिडोर पर बनेगा मेट्रो रेल डिपो

Share on:

विपिन नीमा, इंदौर। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कब पूरा होगा, मेट्रो रेल कब से दौड़ने लगेगी, इंदौर की जनता का मेट्रो में सफर करने का सपना कब पूरा होगा ये सब सवाल ऐसे है जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। सरकार के मंत्री या अफसर भले ही यह कह दे की अगले साल से मेट्रो दौड़ने लगेगी, उनकी बातों पर विश्वास मत करना, खैर शहर के अलग अलग हिस्सों में चल रहे मेट्रो के निर्माण को देखकर बस यहीं कह सकते है मेट्रो पर काम चल रहा है। मेट्रो की फाइलों में मेट्रो के निर्माण पर होने वाले खर्चों पर गौर करे तो काफी चौंकाने वाले है। इंदौर में मेट्रो के लिए 31.55 किलो मीटर में कुल 29 स्टेशन बनेगे। एक स्टेशन की लागत 58 करोड़ है जबकि अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण की लागत 190 करोड़ आ रही है।

500 करोड़ रु की लागत से तैयार होगा मेट्रो रेल डिपो

बताया गया है सुपर कारिडोर पर इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का डिपो 500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसके लिए जमीन भी अलॉट हो चुकी है।
मेट्रो रेल का डिपो सुपर कारिडोर पर गांधी नगर के पास बनाया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोेरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) ने लखनऊ की एक कंपनी को ठेका दे दिया है।

● मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 7500 करोड़ रु

● मेट्रो रेल का ट्रेक 31.50 किमी कुल स्टेशन 29

● प्रायरिटी कॉरिडोर, 17. 50 किलोमीटर, 16 स्टेशन

● सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर 6 किलोमीटर, 5 स्टेशन, गांधी हाल से एयरपोर्ट अंडर ग्राउंड स्टेशन 5 किलोमीटर, 6 स्टेशन

● मेट्रो रेल के डिब्बे बनाने का काम फ्रांस की कम्पनी के पास है

  • सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन
  • गांधी नगर
  • भौरासला
  • एमआर – 10
  • आईएसबीटी
  • चन्द्रगुप्ता मौर्य चौराहा
  • हीरानगर
  • बापट चौराहा
  • मेघदूत
  • विजय नगर
  • रेडिसन चौराहा

● सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर
● 6 किलोमीटर – 5 स्टेशन

  • गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर
  •  एक स्टेशन गांधीनगर, पांच स्टेशन सुपर कॉरिडोर, शहर के मध्य भाग में अंडर ग्राउंड स्टेशन

    ● गांधी हाल से एयरपोर्ट तक
    ● 5 किमी – 7 स्टेशन
    गांधी हाल
    राजवाड़ा
    छोटा गणपति मंदिर
    बड़ा गणपति मंदिर
    रामचन्द्र नगर
    बीएसएफ
    एयरपोर्ट

एलिवेटेड स्टेशन की लम्बाई, चौड़ाई व लागत

● लम्बाई – 150 मीटर
● चौड़ाई – 24 मीटर
● लागत – 58 करोड़ रु
● सभी स्टेशन की लागत और साइज इसी तरह की एक जैसी रहेगी, अंडर ग्राउंड स्टेशन कुल स्टेशन 6, एक स्टेशन की लागत 190 करोड़ रुपए.

– गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक
– 6 किलोमीटर तक का ट्रायल रन
– सितम्बर 2023 से पहले

ये है पूरे 31 .50 किलोमीटर के मेट्रो रेल के सारे 29 स्टेशन

● भोरासला चौराहा
● एमआर 10 रोड
● आईएसबीटी
● एमआर 10
● चंद्रगुप्त स्क्वायर
● हीरा नगर
● बापट स्क्वायर
● मेघदूत गार्डन
● विजय नगर चौराहा
● रेडिसन स्क्वायर
● मुमताज बाग कॉलोनी
● बंगाली स्क्वायर
● पत्रकार कालोनी
● पलासिया स्क्वायर
● हाईकोर्ट
● इंदौर रेलवे स्टेशन
● राजवाड़ा पैलेस
● मौलाना आजाद मार्ग
● बड़ा गणपति
● रामचंद्र नगर स्क्वायर
● कलानी नगर
● बीएसएफ
● एयरपोर्ट
● गांधी नगर नैनोद
● सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन