Indore: मेदांता हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य और जांच शिविर का आयोजन

Share on:

इन्दौर। बिगड़ती जीवनशैली और दूषित खानपान के चलते कई बीमारियाँ मानव स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। यदि समय रहते इन बीमारियों की जाँच करा ली जाए तो भविष्य में होने वाली अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेदांता हॉस्पिटल इंदौर एवं सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महासंघ द्वारा रविवार, 25 फरवरी 2024 को एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से शाम 02:00 बजे तक चलने वाले इस शिविर में मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फिजिशियन, हृदय रोग, हड्डी एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट, किडनी रोग, मस्तिष्क रोग, पेट रोग और दंत रोग विशेषज्ञों की दक्ष एवं योग्य टीम मौजूद रहेगी।

विप्र भवन, हरियाणा गोड़ ब्राह्मण समाज, जंगमपुरा, मालगंज, इंदौर में होने वाले इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, बी.एम.डी., रैंडम ब्लड शुगर, बी.एम. आई., ई.सी.जी., डेंटल चेकअप, आँखों की जांच एवं वजन और ऊंचाई की जांच निशुल्क की जाएगी। शिविर में आने वाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य परामर्श देने के लिए मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र कुमार वर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. यतेन्द्र पोरवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश मंडलोई, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ हरिप्रसाद यादव और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ जयसिंह अरोड़ा मौजूद रहेंगें।

कार्यक्रम में विधायक कैलाश विजयवर्गी, भाजपा नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे और सुदर्शन गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगें। पं. नीरज शर्मा, श्री अजीत चौरे, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री घनश्याम जोशी, श्री पीयूष शर्मा और श्रीमती शीला शर्मा शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाएंगें।