Indore : महापौर भार्गव ने योगा के उपरान्त वार्ड 42 का किया भ्रमण, बोले हर दिन होगा अब योगा

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि निगम इन्दौर द्वारा 85 वार्डो में योगा सेन्टर बनाने का निर्णय लिया गया है। उसी के अन्तर्गत आज वार्ड 42 के साकेत क्लब कम्युनिटीहाॅल में सुबह 6ः30 बजे से योगा किया गया। योगा का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित राकेश चैधरी के द्वारा दिया गया। योगा में क्षेत्रीय जनता द्वारा भाग लिया गया और महापौर द्वारा किये गये उक्त प्रयास की प्रसंशा भी की गई। क्षेत्रीय नगरिकों द्वारा भी योगा प्रशिक्षण प्रोग्राम में हिस्सा लिया गया और प्रशिक्षित योग शिक्षकों से योगा के संबंध में जानकारिया भी ली गई। योग प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मुद्रा शास्त्री एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थें।

महापौर भार्गव द्वारा साकेत नगर उद्यान में पौधा रोपण किया गया तथा इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा उद्यान के संबंध में कुछ मांगे जिनमें उद्यान की मरम्मत करना, पाथवे बनाना, उद्यान में बच्चों के लिए झुले एवं खेलकुद के अन्य संसाधन लगाने की मांग महापौर के समक्ष रखी गई जिस पर महापौर श्री भार्गव द्वारा तत्काल कार्यवाही के संबंध में निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

विदित हो कि, इन्दौर शहर स्वच्छता मेें सीरमोर होकर सीरमोर है। अब सफाई के बाद स्वास्थ्य की ओर भी विशेष कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में योगा सेन्टर बनाये जा रहे है। जहा पर योग का प्रशिक्षण प्रशिक्षित योगा शिक्षकों द्वारा दिया जावेगा तथा योगा भी किया जावेगा। इस प्रकार शहर के 85 वार्डो में योगा सेन्टर बनाये जावेंगे।

महापौर द्वारा वार्ड क्रमांक 42 का किया भ्रमण

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा साकेत नगर क्लब कम्युनिटी हाॅल में योगा करने के बाद स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल एवं क्षेत्रीय पार्षद मुद्रा शास्त्री के साथ वार्ड 42 के टेलीफोन नगर, मनीषपुरी, मनभावन नगर, उत्कर्ष विहार, आदि स्थानों पर भ्रमण कर नागरिकों से भेेंट की गई तथा उनकी शिकायतों को भी सुना गया।

भ्रमण के दौरान बगीचों की सफाई संतोषजनक नही पाये जाने पर क्षेत्रीय उद्यान दरोगा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये तथा उद्यानो की सफाई के लिए रोस्टर बनाकर सफाई करन सुनिश्चित करने के साथ ही उद्यानों में आवश्यक मरम्मत व संधारण के कार्य करने के निर्देश भी दिये गये। भ्रमण के दौरान उत्कर्ष विहार की नाले की गाद निकालकर सफाई के निर्देश, साकेत चैराहे से मनीष पुरी की ओर जाने वाली सड़क के दायी ओर बने डिवाईडर को यातायात की सुगमता की दृष्टि से डिजाईन कराकर कर सुधार करने तथा खजराना चैराहा से लेफ्ट साईड रोड़ के बाधक हटाकर सर्विस रोड़ क्लीयर कर यातायता सुगम करने के निर्देश दिये गये।

Also Read: Small Business Idea : घर में पड़े कबाड़ से कर सकते लाखों की कमाई, इस तरह करें बिज़नेस शुरू

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री दिलीप सिंह चैहान, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी अखिलेश उपाध्याय, अधीक्षण यंत्री सुनील गुप्ता, झोनल अधिकारी भास्कर मोयदे, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी, उद्यान अधिकार चेतन पाटिल, पीएचई के अधिकारी तथा अन्य उपस्थित थें।