Small Business Idea : घर में पड़े कबाड़ से कर सकते लाखों की कमाई, इस तरह करें बिज़नेस शुरू

Share on:

अगर आप भी घर बैठे लाखों की कमाई करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिससे आप आसानी से घर बैठे कर पाएंगे लाखों की कमाई। हमारे घर में या घर के आस पास कबाड़ तो देखने को मिलता है लेकिन आपने कभी सोचा है कि उसी कबाड़ से आप थोड़ा सा क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है।

किस तरह कबाड़ से बिज़नेस शुरू

अगर आप भी कबाड़ के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कबाड़ का उपयोग कहां होता है। क्योंकि इसी से इस व्यापार की सफलता का पता लग जाएगा। अगर आपको पता नहीं है तो आपको बताना चाहेंगे कि कबाड़ का उपयोग रीसाइक्लिंग में किया जाता है। यानि कबाड़ का उपयोग रीसाइक्लिंग करके दुबारा से नई चीजें तैयार करने में किया जाता है। जैसे लोहे के कबाड़ को पिघलाकर उससे अन्य लोहे की चीजें तैयार करना।

यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इस व्यापार को छोटे और बड़े स्तर पर किस तरह शुरु करना चाहते हैं। लेकिन इससे पहले सवाल उठता है इसकी शुरुआत कैसे करें?? कबाड़ के व्यापार को आप अपने आस पास या सम्बन्ध संपर्क, दोस्त रिशेत्दारों से कबाड़ खरीद सकते हैं लेकिन इस तरह से व्यापार करने में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है। आप कबाड़ का बिज़नेस अपनी एक दुकान खोलकर शुरू कर सकते हैं इसमें आपको मेहनत कम करनी होगी और फायदा भी बहुत ज्यादा होगा। लेकिन इस तरह से कबाड़ का बिजनेस करने में पैसा ज्यादा खर्च होता है। आप कबाड़ का बिजनेस ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप सरकारी कबाड़ खरीद सकते हैं।

इस आसान तरीके को कावड़ अपनाकर करें लाखों की कमाई

आप खरीदें और जमा किये गए कबाड़ को रीसाइकिल कर सकते है। जी हाँ, लेकिन आप सोच रहे होंगे ये रीसाइकिल क्या होता है और इसे कैसे करेंगे तो हम आपकी मुश्किल को आसान कर देते है। रीसाइकिल करने का मतलब ये नहीं है कि प्लास्टिक या लोहा गलाकर उससे कोई दूसरा प्रोडक्ट बना लेना। यहां बात हो रही है कबाड़ वाली चीजों का कुछ ऐसा इस्तेमाल करना कि उससे सजावट का सामान बनाया जा सके। साथ ही आप पुराने टायर और लकड़ी से स्टूल, मेज, कुर्सी जैसी चीजें बना सकते हैं। पुरानी बोतलों पर पेंटिंग कर के सजाने के गुलदस्ते बना सकते हैं। जिसके लिए आप इंटरनेट की भी सहायता ले सकते है जहाँ से आपको ऐसे हजारों आईडिया मिल जाएंगे। इतना ही नहीं आप शीशे की बोतलों में लाइटें, पेंटिंग और उनके अंदर मिनिएचर जैसी चीजें डालकर उन्हें बेहद खास बना सकते हैं।

Also Read: IMD Alert : इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी रहेंगी जारी, यहां सक्रिय होंगे 3 सिस्टम, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

आप काम निवेश से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। जिसमें आप लाखों की कामयी तो करेंगे ही साथ ही प्रकृति संरक्षण में भी एक महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगे।