Indore : महापौर भार्गव ने राजवाड़ा पर शहर के चौथे ‘मेयर पास’ सेंटर का किया शुभारंभ

Share on:

इंदौर के राजवाड़ा में आज मेयर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस पास सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कई लोगों को बस के पास भी बांटे। इंदौर में अब मेयर पास सेंटर की संख्या चार हो गई है।

इससे पहले कलेक्टर ऑफिस, एआईसीटीएसएल ऑफिस और विजय नगर बस डिपो पर पहले से सेंटर संचालित हो रहे हैं। यहां रोजाना 600 यात्री इस पास योजना का लाभ उठा रहे हैं। आगामी दिनों में भंवरकुआं पर भी सेंटर प्रस्तावित है। बता दें इस सेवा का प्रतिदिन 600 यात्री पास योजना का लाभ उठा रहे है।

वर्तमान में 3 महापौर पास सेंटर संचालित है
1.कलेक्टर ऑफिस
2.ए आई सी टी एस एल ऑफिस
3.विजयनगर बस डिपो

Also Read : MP के इन जिलों में आंधी और गरज के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पूरे वर्ष में ढाई लाख से अधिक यात्रियों ने पास सुविधा का लाभ लिया है। अधिक से अधिक यात्री सुलभता से पास बनवा सकें इस हेतु शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा में पास सेंटर प्रारंभ किया गया है। इससे विशेष रूप से महिलाओं और विद्यार्थियों को पास बनवाने में सुविधा होगी। यात्री प्रातः 9:30 बजे से सायं 6 बजे तक इस पास सेंटर पर पास बनवा सकेंगे।