इंदौर प्रबंधन एसोसिएशन बनेगा प्रदेश का सबसे आदर्श मतदान केंद्र

Share on:

इंदौर प्रबंधन एसोसिएशन (आईएमए) और निगम की पहल से बनेगा प्रदेश का सबसे आदर्श मतदान केंद्र ,इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन-( आईएमए) कंचनबाग स्थित जाल ऑडिटोरियम के मतदान केंद्र 1440 को आदर्श बनाएंगे। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल एवं आईएमए सदस्य सीए संतोष मुछाल ने बताया, ए सी समेत विभिन्न सुविधाओं के साथ यह केंद्र इंदौर ही नहीं संभवतः प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आदर्श मतदान केंद्र होगा, जहां पर मतदाताओं के लिए कई सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा, निगम और आईएमए शत – प्रतिशत मतदान की अपील करती है। वोटिंग में भी इंदौर को नंबर वन बनाना है।

Read More : पंजाब के सीएम भगवंतमान करेंगे दूसरी शादी, जानिए कौन है होने वाली पत्नी

Read More : संसद मानसून सत्र में, 35 MP पूछेंगे नूपुर शर्मा बयान पर सवाल

ए सी मतदान कक्ष, एयरकूल्ड वेटिंग लाउंज, आरामदायक बैठक व्यवस्था, ठंडा पेयजल, चाय, कॉफी , ठंडाई, CHL हॉस्पिटल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर चेक करने की सुविधा एवं आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराइ जाएगी| दिव्यांग एवं निःशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने के लिए ईको ग्रीन वाहन मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराइ जाएगी। महिलाओं के लिए फीडिंग रूम, सभी संकेतक हिन्दी , इंग्लिश के साथ – साथ बेल लिपि में भी इत्यादि सर्व सुविधा से लैस आदर्श मतदान केंद्र होगा ।