Indore: अभिनव कला के क्षेत्र में रिवर्स सिंगिंग में कई रिकॉर्ड बना चुकी मधु लखोटिया

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 10, 2022

इंदौर। किसी भी गाने को तुरंत उलटा गाने या रिवर्स सिंगिंग की कला में नाम कमा चुकी मुंबई की प्रसिद्ध गायिका मधु लखोटिया रविवार 11 सितंबर को शाम 4 बजे अभिनव कला समाज, गाँधी हॉल परिसर में संस्कृतिकर्मी एवं पत्रकार आलोक बाजपेयी के साथ टॉक शो में हिस्सा लेंगी।

Also Read: Indore: दो अनजान किनारों को आपस में मिलाते हैं, चलो उमड़ती नदी पर आज एक पुल बनाते हैं – न्यायाधीश विवेक रूसिया

मधु को बचपन से ही गीतों को उलटा गाने जैसे, ‘इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो’ को “सइ रयाप से रीमे फतर ना खोदे” बनाकर सुर और ताल में त्वरित रूप से गाने की कला में दक्ष लखोटिया के नाम इस विधा के कई कीर्तिमान है। कई दिग्गज संगीत कलाकार श्रेया घोषाल, उदित नारायण, सोनू निगम आदि उनकी इस कला को सराह चुके हैं. वे अनेक टैलेंट और टीवी शोज़ में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं प्रधानमंत्री संजीव आचार्य ने बताया कि बातचीत का यह शो सभी संगीतप्रेमियों के लिए खुला है। वे इसमें अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन भी करेंगी।