DA Hike :देश के करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। दशहरे से पहले मोदी सरकार एक बार फिर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करेगी। सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़ों के आधार पर इस बार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रही है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाली है।
केंद्र सरकार हर साल जनवरी योजना में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर को संशोधित करती है। जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है।
महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अब जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि मानी जा रही है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 58% हो जाएगा।
बढ़ोतरी जुलाई 2025 से होगी लागू
यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होगी। इसका मतलब है कि अक्टूबर के वेतन के साथ जुलाई अगस्त सितंबर की एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा। AICPI औसत 146.3 अंक हैं और डीए 58% पहुंचा है। इससे साफ है कि महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि होगी।
कितना मिलेगा लाभ
कर्मचारी और पेंशनर्स को वेतन और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बेसिक सैलरी 18000 होने पर कर्मचारियों को हर महीने 800 से 1000 रूपए का लाभ होगा जबकि बेसिक सैलरी 50000 रूपए तक होने पर कर्मचारियों को हर महीने 1500 से 1700 रूपए तक का इजाफा हो सकता है।