Advance Salary : दुर्गा पूजा उत्सव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है।मुख्यमंत्री ने सोमवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार इस बार कर्मचारियों को सितंबर महीने का वेतन अग्रिम रूप से जारी करेगी।
सरकार की इस पहल से असम के कर्मचारी और उनके परिवारों का त्यौहार की तैयारी में मदद मिलेगी। दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसकी घोषणा की है।
कब मिलेगा वेतन
सामान्यत वेतन भुगतान 1 अक्टूबर को होती है लेकिन इस बार मंगलवार 30 सितंबर से ही सैलरी स्लिप जारी कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा है कि राजकोष को कल से वेतन बिल मिलने शुरू हो जाएंगे।
कर्मचारियों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों को इससे राहत मिलेगी। सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य सरकार ने सितंबर 2025 का वेतन अग्रिम रूप से जारी करने का निर्णय लिया है।
असम सरकार का यह फैसला ना केवल कर्मचारियों को राहत देगा बल्कि राज्य में त्यौहार की रौनक बढ़ेगी।











