इंदौर : जनसुनवाई में आज जहां एक और वातानुकूलित वातावरण में आवेदकों की समस्याओं को सुना गया, वही दूसरी और गर्मी को देखते हुये उनके लिये ठंड़ी और शुद्ध छाछ की व्यवस्था भी की गई। जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को संस्था मानवता की पहचान द्वारा छाछ का नि:शुल्क वितरण किया गया। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉ.अभय बेड़ेकर, राजेश राठौर तथा सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही यथा संभव निराकरण किया।
जनसुनवाई में आज विजय नगर क्षेत्र में रहने वाली सुशीला बंसल को तात्कालिक सहायता के रूप में रेड्रक्रास से 5 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इसी तरह रेडक्रास से कविता सुर्यवंशी और राधाबाई पति गणेश को पांच-पांच हजार रूपये तथा भगत सिंह को दो हजार रूपये की मदद दी गई। जनसुनवाई में आये आवेदकों ने शिक्षा, आवास, रोजगार, इलाज आदि के लिये सहयोग मांगा। यथासंभव आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जो समस्या निराकृत नहीं हो सकी उनके निराकरण के लिये समय-सीमा तय कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।