इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आयुक्त द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों मैं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाता है। आयुक्त द्वारा विगत रात्रि आरएनटी मार्ग के निरीक्षण के दौरान पाया कि झौन 11 वार्ड 55 के अंतर्गत रविंद्र नाट्य ग्रह के पास स्थित नेचुरल आइसक्रीम संस्थान के परिसर में कचरा एवं गंदगी फैली हुई है, पूरे क्षेत्र में आइसक्रीम के कवर व अन्य कचरा बिखरा हुआ था।
Read More : Cement Saria Price : अब घर बनाना होगा आसान, जानिए कितना सस्ता हुआ सरिया-सीमेंट
पूरे क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर आयुक्त के निर्देश पर नेचुरल आइसक्रीम द्वारा व्यवसायिक लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई साथ ही आयुक्त द्वारा संबंधित सीएसआई को कचरा गंदगी फैलाने वाले संस्थान के विरुद्ध मौके पर ही स्पाट फाइन एवं संस्थान सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में झौन 11 सहायक सीएसआई हर्षित लोधी द्वारा आरएनटी मार्ग स्थित नेचुरल आइसक्रीम संस्थान के विरुद्ध कचरा एवं गंदगी फैलाने पर रुपए 1 लाख का स्पाट फाइन कर चेक वसूल किया गया एवं संस्थान को सील करने की भी कार्रवाई की गई तथा व्यवसायिक लाइसेंस निरस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान एसीएसआई हर्षित लोधी, मनीष यादव, एआरओ महेंद्र राठौर व अन्य उपस्थित थे।
Read More : Indore : इंदौर गौरव यात्रा को अनुमति देने से इनकार, CM के आगमन पर कांग्रेस करेंगी विरोध प्रदर्शन