Indore : जानिए अपने वार्ड का गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल

Share on:

गणेश चतुर्थी का पावन पर्व समाप्त होने वाला है और भगवान गणेश जी अब विदा लेने वाले हैं। हालाकि इस बार भी माटी से बनी गणेश जी की मूर्ति को लेकर प्रचार प्रसार किया गया था। माटी से बनी गणेश जी की प्रतिमा को घर मे ही विसर्जित कर सकते है। लेकिन प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति पर्यावरण के लिए ठीक नहीं होती है। इसको देखते हुए शहर में निगम क्षेत्रान्तर झोनवार/ वार्डवार भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए एकत्रीकरण स्थल बनाए गए हैं। जो इस प्रकार है।

जोन क्रमांक 1 के अंदर वार्ड क्रमांक 7 में बड़ा गणपति पार्षद कार्यालय के पास, वार्ड क्रमांक 4 में जोनल कार्यालय के पास, वार्ड क्रमांक 8 में मल्हारगंज थाने के पास, वार्ड क्रमांक 9 में खड़ा गणपति मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 16 में छोटा बांगड़दा रोड स्कूल के पास गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया है।

झोन क्रमांक 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 में हुकुमचंद कॉलोनी, परमानंद हॉस्पिटल के पास, वार्ड क्रमांक 67 में जवाहर नगर काटजू कॉलोनी, प्रेमप्रकाश आश्रम के सामने मेन रोड पर, वार्ड क्रमांक 68 में सिलावट पूरा मेन रोड चौराहा, गणेश मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 69 में मल्हारगंज चौराहा हनुमान मंदिर एमटीसी बिल्डिंग के सामने एवं वार्ड क्रमांक 70 में (1) आदर्श इंदिरा नगर प्रफुल्ल सिनेमा के पास, (2) धार रोड चिकित्सालय के सामने मेन रोड पर गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया है।

जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 56 में विश्रांति चौराहा, वार्ड क्रमांक 57 में नगर निगम गेट के पास, वार्ड क्रमांक 58 में सदर बाजार पानी की टंकी के पास गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में मरीमाता चौराहा, वार्ड क्रमांक 11 में भागीरथपुरा पानी की टंकी, वार्ड क्रमांक 12 में साहू धर्मशाला वृंदावन कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 13 में महाराजा महाराणा प्रताप जोनल कार्यालय स्कीम नंबर 51 एवं वार्ड क्रमांक 17 में कुशवाहा नगर मुंशी जी की प्रतिमा के पास गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 में चंद्रगुप्त मौर्य चौराहाz वार्ड क्रमांक 22 में जोनल कार्यालय सुखलिया जोन 5, वार्ड क्रमांक 28 में भमोरी प्लाजा, वार्ड क्रमांक 33 में सीएमबेस 70 पार्षद कार्यालय रॉयल बंगलो के पास गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 में सुभाष नगर, वार्ड क्रमांक 25 में पाटनीपुरा, वार्ड क्रमांक 26 में पाटनीपुरा, वार्ड क्रमांक 27 में बहादुर चौक बजरंग नगर में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 में जोन क्रमांक 7 के सामने, वार्ड क्रमांक 31 में मेदांता हॉस्पिटल के सामने, वार्ड क्रमांक 32 में पानी की टंकी स्कीम नंबर 78, वार्ड क्रमांक 34 में खालसा चौक निरंजनपुर में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

Must Read- Anant Chaturdashi : झांकियों को लेकर ‘डायवर्जन प्लान’ तैयार, ये मार्ग होंगे परिवर्तित

जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 में रोबोट चौराहा, वार्ड क्रमांक 35 में लाल पेट्रोल पंप के पास, वार्ड क्रमांक 36 में समर पार्क चौराहा, वार्ड क्रमांक 37 में महालक्ष्मी नगर में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 44 में एमआईजी थाने के सामने अटल द्वार, वार्ड क्रमांक 45 में एलआईसी गुरुद्वारा, वार्ड क्रमांक 46 में लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास, वार्ड 47 में मालवामिल चौराहा, सुरेश नमकीन के बाहर, वार्ड 47 में जोनल कार्यालय में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 में mr5 चौराहा महक वाटिका के पास, वार्ड क्रमांक 39 में काली मंदिर खजराना रोड, वार्ड क्रमांक 40 खजराना चौराहा, वार्ड 42 में साकेत क्लब, साकेत नगर, वॉर्ड 43 में कार्यालय, अनूप नगर में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जॉन क्रमांक 11 के अंतर्गत जोनल कार्यालय, वार्ड क्रमांक 48 में गीता भवन चौराहा, वार्ड क्रमांक 49 में तिलक नगर चौराहा, वार्ड क्रमांक 54 में पिंकसिटी सर्विस रोड, वार्ड क्रमांक 55 में हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआं, खातीपुरा पुलिस चौकी में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 12 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 59 में हरसिद्धि माता मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 59 में कृष्णपुरा छत्री के पास, वार्ड 61 में जबरन कॉलोनी सोनकर धर्मशाला के सामने, वार्ड 62 में गाड़ी अड्डा चौराहा के पास, वार्ड क्रमांक 65 में सिंधी कॉलोनी चौराहा, वार्ड क्रमांक 66 में लाड़काना धर्मशाला के सामने गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 74 में पिपलियापाला रीजनल पार्क, वार्ड 77 में बिलावली तालाब, वार्ड 78 में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज राजेंद्र नगर, वार्ड 80 में श्री राम मंदिर राजेंद्र नगर में अन्नपूर्णा रोड तालाब में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जॉन क्रमांक 14 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 79 में सिलीकान सिटी चौराहा, वार्ड क्रमांक 82 में हवा बंगला जोनल कार्यालय मेन गेट, वार्ड क्रमांक 84 में विकास ट्रेडर के पास वाइन शॉप के सामने द्वारकापुरी, वार्ड क्रमांक 85 में ग्वाला कॉलोनी बगीचे का गेट के पास गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जॉन क्रमांक 15 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 71 में महू नाका चौराहा, वार्ड क्रमांक 72 में दशहरा मैदान, वार्ड क्रमांक 83 में रंजीत हनुमान मंदिर के पास में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 16 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 में शिवपुरी तालाब के पास, वार्ड क्रमांक 3 में कालानी नगर सब्जी मंडी रोड, वार्ड क्रमांक 4 में नगीन नगर पानी की टंकी, वार्ड क्रमांक 14 में जन शक्ति नगर चौराहा, वार्ड क्रमांक 14 में जोनल कार्यालय जोन क्रमांक 16 प्रांगण, वार्ड 15 में mr5 रोड चौराहे के पास, वार्ड 15 में गांधीनगर मंगल पांडे द्वार में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जॉन क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 में जोन क्रमांक 17, वार्ड क्रमांक 19 में खेड़ापति हनुमान मंदिर, वार्ड क्रमांक 20 में पटेल मार्केट गौरी नगर, वार्ड क्रमांक 23 में परदेसी पुरा चौराहा, वार्ड क्रमांक 18 में भवरासला तालाब में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 में मूसाखेड़ी चौराहा, वार्ड क्रमांक 51 में शिवनगर पानी की टंकी पार्षद कार्यालय के पास, वार्ड क्रमांक 53 में मूसाखेड़ी चौराहा, वार्ड क्रमांक 63 में अग्रसेन चौराहा, वार्ड क्रमांक 63 में जानकी नगर राम मंदिर, वार्ड क्रमांक 64 में नवलखा चौराहा में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।

जोन क्रमांक 19 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 41 में होलकर प्रतिमा बंगाली चौराहा, वार्ड 50 में पीपल्याहाना तालाब के पास, वार्ड 75 में तेजाजी चौक पालन्दा, वार्ड 76 में बिचोली हप्सी गैस गोडाउन के पास बायपास चौराहा में गणेश प्रतिमा एकत्रित करने का स्थान तय किया गया है।