Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया International Women’s Day

मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा 8 मार्च 2022 की अंतरराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस (International Women’s Day) बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया| कार्यक्रम का आयोजन सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमैन, इंडेक्स एवं अमलतास ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मार्गदर्शन में डॉ एस जी सोलोमन प्रिंसिपल इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के द्वारा किया गया| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपना जैन एडिशनल कलेक्टर एवं डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एवं अतिथि श्री आर एस रनावत डायरेक्टर, आरसी यादव डायरेक्टर प्लैनिंग एंड एडिशनल एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टूडेंट वेलफेयर एवं डॉ एस जी सोलोमन, प्रिंसिपल, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज|

Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया International Women's Day

कार्यक्रम में सपना जैन ने महिला दिवस की थीम “एक स्थाई कल के लिए आज समलैंगिक समानता” के बारे में अपना अपने विचार व्यक्त किए| उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष दोनों ही घर की जिम्मेदारियों को बराबरी से उठाएं उन्हें हर काम मिलकर करना चाहिए चाहे वह घर हो या बाहर (आसिफ) इसके पश्चात उन्होंने बताया की महिलाएं सक्षम एवं हर दिन महिला दिवस (International Women’s Day) ही है| महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं |

Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया International Women's Day

ALSO READ: IPL 2022: RCB को मिला नया कप्तान, कई दिग्गजों को छोड़ इसे दी कमान

Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया International Women's Day

उन्होंने महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील बताया यह संवेदनशीलता महिलाओं की ताकत है जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है महिलाएं परिस्थितियों को आसानी से समझ कर सही फैसला लेती हैं अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र एवं परिस्थितियों में सामंजस्य स्थापित करते हुए आगे बढ़ रही हैं एवं श्री आर एस राणावत जी ने कहां की महिलाएं महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में 33% से बढ़कर 50% होनी चाहिए|

Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया International Women's Day

इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा महिला दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर प्रेजेंटेशन स्लोगन प्रेजेंटेशन प्रदर्शित किए गए साथ ही एक लघु नाटिका एवं कविता प्रस्तुत की गई| सभी विजेता विधि विद्यार्थी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम का संचालन डॉ अनु कुमार प्रोफेसर कम एच ओ डी ऑब्सटेट्रिक एवं गाइनेकोलॉजी के द्वारा किया गया एवं डॉ पायल शर्मा प्रोसेसर कम एचओडी मेंटल हेल्थ नरसिंह के द्वारा आभार प्रकट किया गया|