Indore: राष्ट्रध्वज का अपमान करना पड़ा महंगा, प्राचार्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Akanksha
Published on:
Republic day

इंदौर। सांवेर पुलिस ने राष्ट्रध्वज का अपमान करने के मामले में एक शासकीय स्कूल (government school) के प्राचार्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी मिली है कि, साल 2008 से निलंबित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम सोलसिंदा धरमपुरी के शिक्षक आत्माराम पिता धूलजी जाटव ने सांवेर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया था।

ALSO READ: जावेद हबीब का ‘थूक’ बना बड़ी चूक: इंदौर में बंद हुए इतने फ्रेंचाइजी सैलून

आवेदन में शिकायत की गई थी कि संबंधित स्कूल के प्राचार्य रितेश चंदानी (Principal Ritesh Chandani) ने अपने कार्यालय में टी-टेबल पर राष्ट्रीय ध्वज बिछा रखा है और उस पर ही चाय के कप और पानी आदि रखा जाता है। उससे राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा है। जिसके बाद सोमवार की रात को पुलिस ने राष्ट्रध्वज के अपमान की धारा 2 के तहत प्रकरण दर्ज किया।