Indore : इंपोर्ट एक्सपोर्ट की निशुल्क मिल रही है ट्रेनिंग, सांसद शंकर लालवानी ने किया शुभारंभ

Share on:

Indore: भारत की जीडीपी ग्रोथ दर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है और इसके साथ ही इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कारोबार का भविष्य उज्जवल है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस मैनेजमेंट के दो दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार ने इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करना काफी आसान कर दिया है। अब सिर्फ ₹500 में एक्सपोर्ट लाइसेंस बन जाता है। आज निशुल्क इंपोर्ट-एक्सपोर्ट ट्रेनिंग की शुरुआत की है जिसमें एक्सपर्ट दो दिनों तक ट्रेनिंग देंगे और आगे भी इस बिजनेस को स्थापित करने के लिए सहयोग दिया जाएगा।

 

यह कार्यक्रम एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है और इसकी ट्रेनिंग आयात-निर्यात बिजनेस के विख्यात ट्रेनर राकेश अग्रवाल दे रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष योगेश मेहता, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।