Indore: सर्दियों के चलते 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित

rohit_kanude
Updated on:

मध्यप्रदेश में नए साल ही तेजी से बदल रहा है। प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसको देखते हुए इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्कूल के बच्चो की छुट्टी की घोषणा कर दी है।

बात दें, नए वर्ष की शुरुआत से ही प्रदेश के कई जिलों में भारी ठंड पड़ रही है। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में स्कूल का वक़्त बदल दिया गया है। शिक्षा विभाग ने यह निर्णय कोहरा और ठंड के चलते लिया गया है। कड़ाके की ठंड के चलते कुछ जिलों में अवकाश भी घोषित किया गया है।

बच्चों को मिलेंगी चार दिन की छुट्टी

इंदौर में नए साल के बाद से ही लगातार सर्दी बढ़ती ही जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में पड़ने वाले नर्सरी से आठवीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित। छुट्टी कल यानी 6 जनवरी से 9 जनवरी तक रहेंगी।