इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार इंदौर शहर में स्वच्छता के साथ ही इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा किये गये कार्यो के परिणाम स्वरूप आज इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेक्ट 2022 की जारी रैंकिंग में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान के साथ इंदौर शहर देश में प्रथम स्थान पर रहा।
सैनिटेशन
प्रथम स्थान इंदौर
गोवर्धन बायो सीएनजी प्लांट हेतु
अर्बन एनवायरनमेंट
प्रथम स्थान इंदौर
एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट इन इंदौर, अहिल्या वर्टिकल गार्डन हेतु
वाटर
प्रथम प्रथम स्थान इंदौर
सरस्वती एवं कान्ह नदी प्रोजेक्ट (संकल्प)
रेनवाटर हार्वेस्टिंग वाटर + 2 वाटर सरप्लस
रेजुएशन आफ लेक्स
वेल्स एंड स्टेप वेल्स ऑफ़ इंदौर
इकोनामी
द्वितीय स्थान इंदौर
वैल्यू कैप्चर फाइनेंसिंग हेतु
बिल्ड एनवायरनमेंट
द्वितीय स्थान इंदौर
रिवरफ्रंट डेवलपमेंट हेतु
कॉविड इनोवेशन
द्वितीय स्थान इंदौर
कोविद-19 रिस्पांस
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेक्ट 2022 की जारी रैंकिंग मैं देश में स्मार्ट सिटी में इंदौर प्रथम स्थान रहने पर इंदौर वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई तथा नागरिकों के सहयोग से निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों में दिए गए सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।