Indore: खजराना गणेश मंदिर परिसर में छाएगी हरियाली, आयुक्त ने किया क्षेत्र का निरक्षण

इंदौर दिनांक 14 मार्च 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा खजराना गणेश मंदिर में किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय भवन अधिकारी गजल खन्ना, पुजारी अशोक भट्ट मंदिर प्रबंधक प्रकाश दुबे कंसलटेंट व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ALSO READ: MP News: Bhopal से गिरफ्तार हुए 4 आतंकी, कोर्ट ने 14 दिन के रिमांड पर भेजा

Indore: खजराना गणेश मंदिर परिसर में छाएगी हरियाली, आयुक्त ने किया क्षेत्र का निरक्षण

Indore: खजराना गणेश मंदिर परिसर में छाएगी हरियाली, आयुक्त ने किया क्षेत्र का निरक्षण

आयुक्त पाल द्वारा खजराना गणेश मंदिर परिसर में किये जा रहे विकास कार्यो के अवलोकन के दौरान परिसर में स्थित पार्किंग के किनारे और रेलिंग के स्थान तथा मंदिर के आस-पास, वीआयपी पाकिंग स्थल के समीप वृहद स्तर पर छायादार वृक्षो का रोपण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये।

ALSO READ: Indore: मंदिरों में मनाया गया फाग उत्सव, राधा-कृष्ण ने धूम-धाम से खेली लट्ठ मार होली

Indore: खजराना गणेश मंदिर परिसर में छाएगी हरियाली, आयुक्त ने किया क्षेत्र का निरक्षण

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा खजराना तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तालाब की बाउण्डीवॉल व किनारे पर किये गये अतिक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, क्षेत्रीय भवन अधिकारी गजल खन्ना को तालाब किनारे किये गये अतिक्रमण के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओ को अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।