MP News: Bhopal से गिरफ्तार हुए 4 आतंकी, कोर्ट ने 14 दिन के रिमांड पर भेजा

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके से हाल ही 4 आतंकी गिरफ्तार किये गए है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के है। वहीं आज सोमवार को इन आतंकियों को एटीएस ने कोर्ट के सामने पेश किया। इस दौरान कोर्ट ने चारों आतंकियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल (Bhopal) से पकड़े गए ये आतंकी शहर में कुछ इलाकों में आपत्तिजनक सामग्री बांट रहे थे।

ALSO READ: Indore: मंदिरों में मनाया गया फाग उत्सव, राधा-कृष्ण ने धूम-धाम से खेली लट्ठ मार होली

सामग्री बाँटने का खुलासा खुद उन आतंकियों ने किया है। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार हुए 4 आतंकियों में से 3 आतंकी बांग्लादेश और एक बिहार का रहने वाला है। वही एटीएस की पूछताछ में आतंकी कई खुलासे कर सकते हैं। वहीं आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश सरकार ने जेएमबी के अन्य शहरों में नेटवर्क के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने का निर्णय लिया है। सरकार द्वारा गठित यह टीम जेएमबी के मॉड्यूल की जांच करेगी। वहीं, दूसरी ओर गृह विभाग ने प्रदेश के दूसरे शहरों में संदिग्धों की पहचान के थानों को पड़ताल करने के निर्देश दिए है।

ALSO READ: Indore ने अपने स्टाइल में मनाया ‘सूर्यवंशी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का जश्न

आपको बता दें कि, गिरफ्तार हुए इन आतंकियों के पास से एटीएस को जेहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। वहीं आतंकियों को एटीएस ने रात 3 बजे भोपाल के ऐशबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि, साल 2019 में केंद्र सरकार ने जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था। दरअसल, उस दौरान जेएमबी ने पश्चिम बंगाल में ब्लास्ट किया था, इस ब्लास्ट में 2 लोगो की मौत हो गई थी।