इंदौर(Indore) : अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स (Abha Jain Shwetambar Social Group) फेडरेशन द्वारा चलाये मालवा प्रांत बाल दिव्यांग निवारण सर्जरी के अंतर्गत 321 वें लाभान्वित बच्चे से भेंट करने सांसद शंकर लालवानी (Saansad Shankar Lalwani) हॉस्पिटल पहुंचे । उन्होंने बच्चे और माता-पिता से कुशलक्षेम पूछते हुए संपूर्ण जानकारी ली। इस कार्य में लगे प्रोजेक्ट हेड एवं फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार रेखा जैन ने उन्हें जानकारी दी की हमें 1008 बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी का लक्ष्य पूर्ण करना है।
शासन से सिर्फ़ यह मदद चाहिए की 15 ज़िलों में लगा रहे कैंप में दिव्यांग (आर्थोपेडिक) बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं सभी विभागों का फालोअप करने के लिए नोडल ऑफ़िसर की नियुक्ति शीघ्र हो जावे । श्रीमती रेखा जैन ने बतलाया कि सभी ज़िलों में तेडे मेड़ें हाथ पैर, चिपकी हुई पैरों एवं हाथों की अंगुलियों के बच्चे हैं और उनके अभिभावक मानकर चलते हैं कि यह दैवीय प्रकोप है और वो कभी अपने पैरों पर चलकर स्वावलंबी नहीं हो सकता है या हो सकती है।
हमारे कार्यकर्ता उन्हें समझाइश भी दे रहे हैं कि आपके बच्चे की हम नि: शुल्क सर्जरी करवाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा कर स्वावलंबी बना सकते हैं । दूसरे बच्चों में आयी इस सफलता को देखकर वे अचंभित भी है और खुश भी हैं कि उनके बच्चे को नया जीवनदान मिल जाएगा और परिवार में ख़ुशियाँ लौट आवेगी। ऐसे सभी विकलांग बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी के साथ उनके एक अभिभावक के रहने खाने की व्यवस्था भी अस्पताल में की जा रही है । इस अवसर पर फेडरेशन के संरक्षक जयसिंह जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती, महासचिव नरेंद्र भण्डारी, सनोज जैन, डॉ प्रमोद पी नीमा, निशा संचेती आदि उपस्थित थे।
भवदीय
वीरेन्द्र कुमार जैन
संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष
अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन
श्रीमान संपादक महोदय
दैनिक
सचित्र सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित
Also Read – दुनिया भर की ग्रोथ का इंजन बनेगा भारत, साल 2026 तक चलेगी बुलेट ट्रेन, बोले-अश्विनी वैष्णव