पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने मंदसौर और नीमच जिला मुख्यालय पर अभियान की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. भारतीय जनता पार्टी ने शहर के वरिष्ठ और बड़े नेताओं को शहर के साथ-साथ आसपास क्षेत्रों की भी जिम्मेदारियां दी गई है, ताकि आगामी चुनाव में इन बड़े नेताओं के अनुभव पार्टी के लिए लाभदायक हो। जिसमें विशेष जनसंपर्क अभियान के इंदौर कलस्टर प्रभारी पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने मंदसौर लोकसभा क्षेत्र मैं मंदसौर जिला एवं नीमच जिला मुख्यालय पर अभियान की तैयारियां अलग-अलग विधानसभा में आयोजन के संबंध में बैठक ली।

पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने नीमच में बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। नीमच बैठक में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री ओम प्रकाश जी सकलेचा विधायक माधव मारू जी और पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे।

मंदसौर बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिसोदिया, देवी लाल धाकड़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनु प्रिया यादव, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी जिला अध्यक्ष नानालाल जी उपस्थित रहे दोनों बैठक का संचालन अभियान लोकसभा प्रभारी महेश जी भटनागर ने किया।