इंदौर : G+3 और उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच जारी

Share on:

इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार अनुसार जी प्लस थ्री और उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफटी की जाँच का कार्य लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज एसडीएम श्रीओम नारायण बड़कुल के नेतृत्व में विजय नगर क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स होस्टल की जांच की गयी। जाँच के दौरान गर्ल्स् होस्टल में अनेक नियमितता मिलीं।

एसडीएम बड़कुल बताया कि आज विजय नगर क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स् होस्टल में जाँच की कार्यवाही की गयी। गर्ल्स होस्टल में फायर सेफ्टी से संबंधित अनेक अनियमितताएँ देखने को मिलीं। होस्टल संचालक द्वारा फायर सेफ्टी के किसी भी नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है। यह गर्ल्स् होस्टल अवैध कॉलोनी में बना है।

होस्टल संचालक के पास ना जमीन के दस्तावेज हैं और ना होस्टल संचालन के लिए पंजीयन है। प्रशासन ने किया होस्टल को सील कर दिया है। साथ ही होस्टल संचालक को होस्टल खाली कराने के लिए कुछ दिन का समय दिया गया है।