Indore: शासकीय कार्य में बाधा डालने पर थाना पलासिया में FIR दर्ज

Share on:

इंदौर दिनांक 15 अक्टूबर 2021। उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में जून 10 के अंतर्गत गुलमर्ग प्राइस मल्टी गुलमर्ग कॉलोनी के कॉमन रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे।

ALSO READ: Indore: मुक्तिधाम और कब्रिस्तानों में सफाई अभियान शुरू

उपायुक्त श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि दिए गए निर्देश के क्रम में रिमूवल टीम द्वारा गुलमर्ग प्राइड मल्टी गुलमर्ग कॉलोनी का अतिक्रमण हटाने के दौरान कनाडिया रोड नरसिंहगढ़ कोठी के मालिक जयदीप बिजली एवं उनकी माता द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए निगम अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य रोकने का प्रयास किया गया।

उक्त कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए उपायुक्त श्रीमती अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्रीय भवन अधिकारी श्रीमती गजल खन्ना द्वारा थाना पलासिया में कनाडिया रोड नरसिंहगढ़ कोठी के मालिक जयदीप बिल्ले एवं उनकी माता के विरुद्ध 353, 506, 34 भादवी का पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर एफ आई आर दर्ज कराई गई।