Indore: कलेक्टर सिंह के निर्देश पर सहायक श्रेणिक जैन पर FIR दर्ज

Share on:

इंदौर 03 अक्टूबर, 2021
जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास द्वारा बताया गया है कि शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बाणगंगा इन्दौर के सहायक ग्रेड-2 श्री श्रेणिक जैन द्वारा संकुल बा. उ.मा. वि. अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों के खातों में वेतन के अतिरिक्त जमा की गई राशि के संबंध में प्राप्त शिकायत की जाँच प्राचार्य नूतन उ.मा.वि एवं प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पागनीस पागा इन्दौर द्वारा की गई । जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्राथमिक जाँच प्रतिवेदन में संकुल बा उ.मा.वि. बाणगंगा इन्दौर अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों के खातों में वेतन के अतिरिक्त राशि जमा किये जाने एवं उक्त राशि शासकीय खजाने में जमा नहीं किए जाने की शिकायत सही पाई गई।

ALSO READ: Indore: सांसद कार्यालय पर मनाया गया संजा लोकपर्व, लालवानी ने की आरती

जिसके पश्चात सहायक ग्रेड-दो श्री श्रेणिक जैन द्वारा संबंधित शिक्षकों से उक्त राशि नगद एवं चैक के द्वारा वापस ली गई । जाँच समिति द्वारा प्राथमिक जाँच में प्रथम दृष्टया सहायक ग्रेड-2 शासकीय बा. उ.मा.वि. बाणगंगा इन्दौर श्री श्रेणिक जैन को वित्तीय अनियिमताओं में दोषी पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास की अनुशंसा पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग इन्दौर द्वारा सहायक ग्रेड-2 शास. बा. उ.मा.वि. बाणगंगा इन्दौर श्री श्रेणिक जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।
गत सोमवार कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा श्री श्रेणिक जैन के विरूद्ध एफ.आय.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के अनुपालन में श्री श्रेणिक जैन के विरूद्ध थाना बाणगंगा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।