Indore: मानवता की मिसाल, अंगदान के लिए 42 वीं बार बना ग्रीन कॉरिडोर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 30, 2021

इंदौर 30 नवम्बर 2021
इंदौर ने अंगदान के मामले में एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। यहां एक दुर्घटना से घायल व्यक्ति को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनकी लीवर, किडनी और हार्ट दान की गईं। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा है कि अंगदान एक साहसिक फ़ैसला है। दु:ख से संतप्त परिवार ने अंगदान का निर्णय लेकर समाज में एक मिसाल क़ायम की है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा आज डोनर परिवार से मिलने बाम्‍बे हॉस्पिटल पहुँचे और उन्हें ढांढ़स भी बँधाया और साधुवाद भी दिया।

ALSO READ: ओमिक्रॉन से निपटने नागरिक उड्डयन विभाग की पूरी तैयारी– ज्योतिरादित्य सिंधिया

उल्लेखनीय है कि इंदौर में अंगदान के लिये आज 42 वीं बार ग्रीन कॉरिडोर बना। शहर में आज एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाये गये। अंगदान से एक साथ तीन मरीजों को नया जीवन मिला। बागली के श्री खुमसिंह की दुर्घटना होने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उनका ब्रेन डेड हो गया। परिजनों ने अंगदान करने का निर्णय लिया, जिससे जरूरतमंद को नया जीवन मिल सके। ब्रेन डेड मरीज का लीवर चोइथराम अस्पताल में तथा किडनी शेल्बी अस्पताल में भेजी गई। वहीं मरीज का हार्ट मुंबई के रिलायंस अस्पताल भेजा गया।