Indore: राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में गत दिनों इंदौर के शासकीय संभागीय आईटीआई में कैंपस ड्राइव (रोजगार मेले) का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 1400 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 572 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए।
Must Read- भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुई शुरू, इंदौर के आवेदक भी हो सकेंगे शामिल
![इंदौर: आईटीआई में आयोजित हुआ रोजगार मेला, 143 युवाओं को मिली नौकरी](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-23-at-6.38.24-PM.jpeg)
एमजी मोटर्स इंडिया लिमिटेड हलोल बड़ौदा गुजरात द्वारा 143 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कौशल विकास एमजी तिवारी, प्राचार्य आईटीआई इंदौर जीएस साजापुरकर एवं जोनल टीपीओ मीना लोहिया, संस्था उप प्राचार्य शिरीष शेकटकर, प्रशिक्षण अधिकारी उदय सिंह चौहान, नारायण सिंह, संजय जैन, गौरव सिंघल, ओम प्रकाश कुरेठिया, पीयूष जोशी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। कैंपस के सफल आयोजन के लिए अप्रेंटिस एडवाइजर विपिन पुरोहित एवं टीपीओ हरीश उईके द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।