Indore: तरक्की पर है इंदौर के बिजली कॉल सेंटर, ऊर्जा मंत्री ने की प्रशंसा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 16, 2021

इंदौर। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भोपाल से गुरुवार की शाम बिजली अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान इंदौर स्थित मप्रपक्षेविविकं के केंद्रीयकृत काल सेंटर 1912 के कामकाज और तौर-तरीकों की प्रशंसा की गई। यहां की उपभोक्ता संतुष्टि एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया को जबलपुर और भोपाल क्षेत्र में लागू करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, ऊर्जा सचिव श्री विवेक पोरवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

ALSO READ: शिप्रा में मिल रहा कान्हा का गंदा पानी, शुद्धीकरण के लिए बनेगी कार्ययोजना

इंदौर से मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने काल सेंटर व अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक श्री मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता, मुख्य अभियंता इंदौर श्री पुनीत दुबे आदि प्रमुख रूप से वीडियो कान्फ्रेंस पर मौजूद थे।

Indore: तरक्की पर है इंदौर के बिजली कॉल सेंटर, ऊर्जा मंत्री ने की प्रशंसा