इंदौर। इंदौर की जनता शहर में असंख्य मच्छरों से परेशान है। ऐसा कोई घर – दुकान नहीं जहाँ मच्छरों के प्रकोप नहीं हो। मच्छरों की तादात को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे है,फॉगिंग मशीन धूल खा रही है और भाजपा पार्षद,विधायक,महापौर और सरकार सिर्फ इवेंट पर इवेंट करने में व्यस्त है। शहर में मच्छरो के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजवाड़ा चौक पर इस गंभीर विषय को लेकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्र तीन में दीपक पिंटू जोशी एवं कांग्रेस व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश जैन गोपी के नेतृत्व में रखे गए अनूठे प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने मच्छर जाली में बैठे कर स्वास्थ विभाग और इंदौर नगर निगम के खिलाफ विरोध स्वरूप नारेबाजी की गई।
साथ आम नागरिकों को मच्छरो के प्रकोप से बचने के लिए मच्छर मारने के विभिन्न सामग्री वितरित की गई निगम के खिलाफ अनूठे प्रदर्शन में मुख्यरूप से देवेंद्र सिंह यादव,मेहमूद कुरैशी,कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश पटेल,अनूप शुक्ला,विवेक खंडेलवाल,सुभाष सिरसिया,निलेश सेन शेलू,गट्टू यादव,बादशाह मिमरोट,विशाल शर्मा,इसरार खान,सन्नी पठारे,निखिल गौड़,विशाल चतुर्वेदी,संजय यादव,कपिल कौशिक,मनीष चौकसे,राजा खान, दिनेश सिलावट,बंटी चतुर्वेदी सनी बाजार संजय यादव विकास जाटवा इसरार खान, कपिल कौशिक,अंकित गरुड़,हरिओम शर्मा,मुकेश पंवार,राजा कुल्हार,नितिन वर्मा,प्रवीण दवे,विशाल शर्मा,अभिषेक मित्तल,मनीष जैन,महेंद्र ठाकुर,शिवम गौड़,आकाश निजामपुरकार,इरशाद पहलवान,श्याम सुंदर,सुरेंद्र मुकाती,राजकुमार विश्नोई सहित बड़ी संख्या में विधानसभा 3 के कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।