इंदौर क्राइम ब्रांच ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार

Share on:

इंदौर क्राइम ब्रांच ने MIG थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित तीन मंजिला इमारत के ऊपर पेंट हाउस के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाही में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में HDFC बैंक और एक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी निवेश अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एमआइजी इलाके के नेहरू नगर गली नंबर 9 में किसी बहुमंजिला इमारत पर एक जुए का अड्डा चल रहा है। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां छापेमारी की। पुलिस यहां सादे कपड़ों में पहुंची, लेकिन इसकी भनक लगते ही वहां हड़कंप मच गया। उस जगह पर ताश की सैकड़ों गड्डियां थीं। यही नहीं, लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिये डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहे थे।

Also Read : इंदौर-खंडवा रोड के ब्लैक स्पॉट का सांसद शंकर लालवानी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

क्राइम ब्रांच ने जैसे ही तीसरी मंजिल पर चढ़कर दरवाजा खटखटाया, एक आरोपी छत से भागने की कोशिश करने लगा। इस पेंट हाउस में 8 से अधिक आरोपी एक साथ जुआ खेल रहे थे। हालांकि इसमें एक आरोपी भाग गया जिसकी फिलहाल पुलिस तलाश कर रही है।