इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में अपराध शाखा नगरीय इंदौर में फरियादी बैंक के द्वारा शिकायत की गई थी की आरोपी राजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी स्कीम 71 चंदन नगर इंदौर के द्वारा फर्जी तरीके से बैंक लोन पर कार खरीदकर बिना पूरी किस्त भरे किसी अन्य व्यक्ति को बेचते हुए ठगी की गई ।
जिसपर आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध धारा 420, 467, 468, 471,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश की गई।
आरोपी की तकनीकी जानकारी निकलकर जॉच करते हुए, आरोपी राजेंद्र सोलंकी को पकड़ा व पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि कुबेर इंटरप्राइजेज एवं स्वास्तिक इंटरप्राइजेज फर्म के माध्यम से Ford endeavour और Toyota fortuner (कुल कीमत करीब 62 लाख रू) जैसी महंगी कारों को HDFC bank से लोन फाइनेंस करवाकर, शुरुआती कुछ माह तक लोन की किस्त भरी गई, उसके बाद फर्जी कूटरचित बैंक NOC बनाकर, RTO विभाग से हाइपोथिकेशन हटवाते हुए धोखाधड़ीपूर्वक उक्त वाहनों को किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी करना स्वीकारा।क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा प्रकरण में आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।